ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के महावीर गंज में मैत्री स्तंभ का उद्ध्ाटन के लिए लगी पट्टिका उखाडने पर भिण्ड नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) से अभद्रता करने पर पूर्व विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह के खिलाफ भिण्ड शहर कोतवाली पुलिस ने सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। इधर स्तंभ पर लगी पट्टिका कल रात में फिर उखड गई है। स्तंभ की सुरक्षा के लिए सीएसपी ने 1-5 का गार्ड तैनात कर दिया है। पूर्व विधायक ने सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता की। उन्होंने कहा कि पट्टिका विधायक के इशारे पर हटाई गई है।
भिण्ड शहर के महावीर गंज में नगरपालिका ने 10 लाख रुपए की लागत से मैत्री स्तंभ बनवाया है। पूर्व विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह मुनि श्री विहर्ष सागर महाराज से शुभारंभ करवा रहे थे। स्तंभ पर जो पट्टिका लगी थी, उसमें मुनिश्री के अलावा पूर्व विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह, नपााध्यक्ष कलावती मिहोलिया, उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा और सीएमओ भिण्ड लिखा था। उद्घाटन से पहले किसी ने कलेक्टर छोटेसिंह से शिकायत की। कलेक्टर ने सीएमओ शर्मा को मौके पर भेजा। सीएमओ प्रभारी एसडीएम डीके सिंह, तहसीलदार आरपी वर्मा, कोतवाली टीआई अनिल रघुवंशी को लेकर स्तंभ पर पहुंचे। यहां समारोह की तैयारियां चल रही थी। सीएमओ ने कहा कि कार्यक्रम बिना नपा की इजाजत के हो रहा है। सीएमओ ने पट्टिका उखडवा दी। इसी दौरान वहां पूर्व विधायक श्री कुशवाह 4-5 समर्थकों के साथ पहुंच गए। पूर्व विधायक सीएमओ पर बिफर पडे। साथ ही मुंहवाद भी हुआ। सीएमओ वहां से चले गए। पूर्व विधायक ने समर्थकों को बुलाकर स्तंभ के पास धरना शुरू कर दिया। साथ ही स्तंभ पर फिर से पट्टिका लगवा दी। कल रात 8.30 बजे पूर्व विधायक ने धरना समाप्त कर दिया था।
सीएमओ शर्मा के आवेदन पर पुलिस ने पूर्व विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह के खिलाफ सरकारी कार्य में व्यवधान डालने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर में लिखा है कि 7 जून को कलेक्टर ने फोन कर कहा कि महावीर गंज में चेक करो। वह वहां पहुंचे तो देखा कि नपा द्वारा बनवाए गए स्तंभ के लोकार्पण की तैयारियां चल रही हैं। इसकी सूचना पुलिस व अधिकारियों को दी गई। स्तंभ पर लगी पट्टिका को उखडवाकर सिटी कोतवाली की गाडी में रखवा दी। इसी दौरान वहां पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह पहुंचे और उनसे अभद्रता करने लगा। मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए नजदीक आए और बोले मैं देख लूंगा और तुझे मरवा दूंगा। पुलिस ने धारा 353 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि 2014 में मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज ने इसकी शिला रखी थी। 2018 में यह बनकर तैयार हो गया। पट्टिका पर जो नाम लिखे थे, वह मुनिश्री ने ही लिखकर दिए थे। कार्यक्रम महाराजश्री के कहने पर ही किया था। लेकिन सीएमओ ने पट्टिका उखडवा दी। इसलिए मैं सीएमओ पर नाराज हुआ। पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान विधायक सिर्फ पट्टिका पर नाम लिखाना चाहते हैं। अगर उन्हें नाम लिखाने से संतुष्टी मिलती है तो शहर में 400 से अधिक पट्टिका मेरे नाम से लगी हैं। वह सभी को हटवाएं। विधायक ने कहा कि वह समाजसेवा से कभी पीछे नहीं हटेंगे।
भिण्ड के प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने आज यहां बताया कि भिण्ड नगरपालिका के सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा के आवेदन पर पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवई करेंगे। इस पूरे मामले में अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले शहर कोतवाली के थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी को निलंबित कर दिया गया है।