इंदौर। किशनगंज में जेसीबी ने सब्जीवालों को कुचल दिया। बताया जाता है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और ठेले को टक्कर मारते हुए सब्जी बेचनेवालों पर जाकर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए पिथमपुर और इंदौर के अस्पताल में भेजा गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
पुलिस के अनुसार पिथमपुर से एक जेसीबी इंदौर की ओर आ रहा था। आइआइएम से आगे विशाल चौराहे पर सब्जीवाले ठेले लगाते हैं। जेसीबी का चौराहे के पास संतुलन बिगड़ा तो उसने ठेले वालों को टक्कर मार दी। ठेले से टकराने के बाद भी गाड़ी नहीं रुकी और आगे जाकर पलट गई। इससे वहां पर सब्जी बेच रहे दो लोग नीचे दब गए थे। इस हादसे में गोपाल और एक अन्य घायल हो गए थे। गोपाल को इलाज के लिए बड़े अस्पताल भेजा गया, जबकि दूसरे घायल को पिथमपुर ले जाया गया। इस हादसे में दोनों की मंौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन एक ही मौत की अधिकारिक पुष्टि हो पाई है। एसडीओपी विनोद शर्मा ने बताया कि गोपाल (40) की हादसे में मौत हो गई है। अभी दूसरे की स्थिति स्पष्ट नहीं है।