इंदौर। सेंट्रल रोड और जिला जेल में कैदियों को गुपचुप ढंग से बीड़ी सिगरेट, तंबाकू सहित अन्य नशे की सामग्री पहुंचाने वाले 4 जवानों और ग्वालियर जेल में जेल प्रहरी के गांजा पहुंचाने वाली आडियों वायरल का मामला भोपाल मुख्यालय तक पहुंच गया है ।एक तरफ ड्रग माफियाओं के खिलाफ मुहिम चल रही है,वहीं प्रदेश की जेल में गांजे सप्लाई की ऑडियो वायरल होने से हडकंप मचा हुआ है।
ग्वालियर जेल प्रहरी रोहित शर्मा द्वारा अपने परिचित को किए गए कॉल पर की गई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अपने किसी सहकर्मी को गांजे की पुड़िया के माध्यम से फंसाने के लिए कह रहा है। प्रहरी की यह हरकत जब जेल अधीक्षक के संज्ञान में आई, तो उनके द्वारा गोपनीयता भंग करने के आरोप में प्रहरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।केंद्रीय जेल ग्वालियर में हालांकि पदस्थ प्रहरी रोहित शर्मा ने नोटिस का जवाब नहीं दिया।
साथ ही इंदौर जिला और सेंट्रल जेल के जवानों को भी नोटिस दिया गया है।मुख्यालय के निर्देश पर अब इन चारों जवानों के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी।जांच के आदेश आने के बाद दोनों जिलों में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि पहले जिला जेल में 2 जवानों को चेकिंग के दौरान पकड़ा था और उनकी जांच की थी तो उनकी मोजे में छुपी हुई नशे की सामग्री जब्त हुई थी इनमें बीड़ी सिगरेट के साथ-साथ तंबाकू और सादे पाउच शामिल थे। जेल प्रशासन ने इन दोनों जवानों को तत्काल सस्पेंड कर दिया था उसके कुछ ही दिनों बाद इसी तरह की घटना सेंट्रल जेल में भी सामने आई जब जांच के दौरान 2 जवानों को लिप्त पाया गया था।