नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी को अनुशासनहीनता के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
जेठमलानी को लिखे एक पत्र में भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने मंगलवार को कहा है कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने जेठमलानी को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने के लिए सोमवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया। पत्र में कहा गया है, “केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने आपके सभी जवाबों, प्रतिक्रियाओं और पत्रों पर विचार करने के बाद सर्वसम्मति से इस निर्णय पर पहुंचा कि आप अनुशासन तोड़ने में लिप्त थे। इसलिए संसदीय बोर्ड ने आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया है।