भोपाल। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता राम जेठमलानी के खिलाफ हिंदू संतों की ओर से फतवों का सिलसिला चल पड़ा है। संत समाज ने अभी कुछ दिनों पहले उनकी जुबान काटने पर 11 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। मंगलवार को इससे आगे बढते हुए जबलपुर के गीताधाम आश्रम के महामंडलेश्वर ने जेठमलानी के मुंह पर थूकने पर पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
गीताधाम आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदास महाराज ने कहा कि हालांकि जेठमलानी ने बहुत बड़ा अपराध किया है लेकिन उसे इतनी छोटी सजा देकर ही माफ कर दिया जाएगा। महामंडलेश्वर इस सजा में किसी प्रकार की हिंसा भी नहीं देखते। उन्होंने आगे कहा कि उनकी इस घोषणा के बाद कई जगहों से लोगों के फोन भी उनके पास आए हैं तथा युवाओं ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।
जेठमलानी की टिप्पण्री पर इससे पहले भी संत समाज ने एतराज जताते हुए उन्हें अपने बयान वापस लेने की चेतावनी दी थी, साथ ही भाजपा को इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करने या जेठमलानी को पार्टी से बहर करने की मांग की था। कुछ दिनों पहले एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर भाजपा नेता जेठमलानी ने कहा था कि एक मछुआरे के कहने मात्र से अपनी गर्भवती स्त्री को घर से निकाल देने वाले राम को वे अच्छा पति नहीं मानते।