ग्वालियर। बेशक कोरोना के नए मामले फिलहाल थमते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन कोरोना पॉदिटिव आ चुके लोगों की मौत का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जयारोग्य अस्पताल की ओटी इंचार्ज सिस्टर लिसी पीटर की नोएडा के एक प्रायवेट अस्पताल में मौत हो गई। 62 साल की सिस्टरलिसी पीटर करीब एक महीना पहले कोरोना संक्रमित आई थी।
ग्वालियर में इलाज के बाद भी जब तबीयत में सुधार नहीं आया तो लिसी पीटर के परिजन उन्हें दिल्ली ले गए। बताया जाता है कि निजी अस्पताल में भर्ती रहते हुए उनकी सेहत में सुधार आया। यहां तक कि कोरोना की सेकेंड रिपोर्ट में वह निगेटिव भी आ गई। परिजनों के मुताबिक अचानक कल रात अस्पताल में उनकी मौत हो गई। नर्स की मौत की खबर से जेएएच में नर्सेस के बीच शोक व्याप्त है। नर्सेस एसोसिएशन की पदाधिकारी ने रेखा परमार ने दुख जताते हुए कल सोमवार को दोपहर एक बजे मेट्रन आॅफिस में श्रद्धांजलि सभा रखेजाने की बात कही है।