ग्वालियर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के लगभग 300 बुजुर्गों को लेकर विशेष ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन से पवित्र जगन्नाथपुरी तीर्थ के लिये रवाना हुई। शुक्रवार की शाम लगभग 6:15 बजे ”मध्यप्रदेश तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने गई जिले की यह ग्यारहवी स्पेशल ट्रेन है। तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्ग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दुआएँ देते नहीं थक रहे थे। डबरा निवासी श्री परमाल सिंह गुर्जर कहने लगे कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुजुर्गों को तीर्थ कराकर श्रवण कुमार जैसा काम कर रहे हैं।
तीर्थ यात्रा के लिये ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुँचने पर बुजुर्गों का पूरे आदर भाव व पुष्पाहारों से स्वागत किया। इस तीर्थ यात्रा में बुजुर्गों को पवित्र जगन्नाथपुरी तीर्थ के साथ-साथ अन्य तीर्थ करने का भी मौका मिलेगा। बुजुर्गों को समयानुसार प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर के दर्शन कराने का कार्यक्रम भी बनाया गया है।