LUCKNOW, JUNE 21 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi with participants doing Yoga on the occasion of 3rd International Day of Yoga in Lucknow on Wednesday. UNI PHOTO-57U
लखनऊ। मानव जीवन में योग की तुलना नमक से करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कहा कि नमक भोजन में स्वाद लाने के अलावा शरीर के पोषण के लिये जरूरी है, उसी तरह नियमित योगाभ्यास से स्वस्थ और निरोगी रहा जा सकता है।
तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित योग शिविर को संबोधित करते हुये मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशो में योग की लोकप्रियता तेजी से बढ रही है।
योग के कारण देश को दुनिया में अलग पहचान हासिल हुयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *