भोपाल। एमपी में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही प्रदेश में अब पत्थरबाजों से भी निपटने के लिए कानून लाने की तैयारी चल रही है। इस बीच एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने तल्ख लहजे में अपराधियों को चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि गलते करोगे तो रोकेंगे, नहीं मानोगे तो ठोकेंगे।

वहीं, इंदौर में ड्रग माफियाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गृह मंत्री ने कहा कि इंदौर पुलिस की कार्रवाई ड्रग माफिया पर करारी चोट है। इस सफलता के लिए इंदौर पुलिस के जांबाज अफसर और जवानों को बहुत-बहुत बधाई। प्रदेश में अब किसी तरह के माफिया को नहीं रहने दिया जाएगा। गुटखा माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस घर से पत्थर आएंगे, उसी के पत्थर निकाले जाएंगे। यह सबक समाज में विध्वंस और खौफ फैलाने की सोच रखने वाले तत्वों को याद रखना होगा। प्रदेश में कानून का राज है। अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाली ताकतों से अब सख्ती से ही निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *