दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने प्रधानमंत्री सौभाग्य येाजना का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति द्वारा की गई। इस अवसर पर एसईएमपीबी अरूण शर्मा, डीई एमपीबी पीके शर्मा तथा अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप अग्रवाल ने किया।
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर एवं मां पीताम्बरा के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना पूरेदेश के साथ जिले में लागू की गई है। इस येाजना के माध्यम से जिले के प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। अन्य व्यक्तियों को केवल पांच सौ रूपये राशि ली जाएगी। योजना के तहत कोई भी घर छोड़ा नही जाएगा चाहे वहां तक बिजली पहुंचाने में शासन का कितना भी पैसा क्यों न लगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक घर को रोशन करने का है। जिले में करीब 30 हजार परिवारों को विधिवत विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड देकर किसान स्थाई पंप कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से एक हैक्टेयर तक अनुसूचित जाति, जनजाति किसानों को पंाच हाॅसपावर पंप कनेक्शन तक मुक्त बिजली मिलेगी। किसानों को अधोसंरचना विकास के लिए लघु सीमांक प्रकरणों में अनुसूचित जाति जनजाति 6 हजार अन्य में 8 हजार तथा 2 हैक्टेयर से अधिक भूमि धारकों को 13 हजार रूपये देय होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *