इंदौर। मजदूरों के हक के लिए जिंदगी भर संघर्ष करने वाले इंदौर के वरिष्ठ अधिवक्ता बालकृष्ण प्रधान व उनकी धर्मपत्नी को क्रूर कोरोना ने हमसे छीन लिया। उनके निधन से विधि जगत के साथ मजदूर वर्ग में गहरा शोक व्याप्त हो गया।
उनके निधन पर वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरीश पटवर्धन ने लिखा

‘एक सिहरन सी हो रही है कि श्रीमती विनोद प्रधान एवं श्री बालकृष्ण प्रधान दोनो को कोरोना ने काल कलवित कर दिया…. बेहद जिंदादिल प्रधान साहब धार मे जन्मे थे। अत्यंत कठिन परिस्थिती से उबर कर उन्होने वकालत शुरू की और वह भी इस शपथ के साथ वह मजदूरों की ही पैरवी करेंगे ! इस शपथ का पालन उन्होने आजीवन किया।

शायद 15 नवंबर को दंपति को कोरोना अन्वेषित हुआ और 18 नवंबर को श्रीमती प्रधान ने अंतिम सांस ली मगर जुझारू प्रधान साहब जूझते रहे। आज 6 दिसंबर को प्रात: 9 बजे प्रधान साहब अपनी पत्नी का बिछोह न सह सके और महाप्रयाण कर दिया ! नमन , स्मरण और श्रद्धांजलि।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *