नई दिल्ली। गुरुवार को साल का आखिरी दिन है, इस वजह से राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पर न्यू ईयर के प्रोग्राम आयोजित होंगे। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार, पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकी लोगों को इकट्ठा होने से रोका जा सके।
न्यू ईयर पर सबसे ज्यादा भीड़ कनॉट प्लेस पर होती है, ऐसे में वहां पर मेट्रो संचालन को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर राजीव गांधी मेट्रो स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है, क्योंकि लोग कनॉट प्लेस जश्न मनाने जाना चाहते हैं। ऐसे में गुरुवार रात 9 बजे के बाद किसी भी यात्री को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
वहीं जो यात्री राजीव चौक से ट्रेन पकड़कर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वो अंतिम ट्रेन जाने तक एंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कनॉट प्लेस अपने वाहन से जाना चाहते हैं तो भी आपको एंट्री नहीं मिलेगी। दिल्ली में बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो, कितनी है सुरक्षित ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी किया रूट प्लान कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली पुलिस चाहती है कि कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें। ऐसे में कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी तरह के वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
इसके अलावा अशोक विहार एरिया, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका, मॉडल टाउन एरिया, मयूर विहार एरिया, पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन एरिया में भी इसी तरह के प्रतिबंध लागू रहेंगे। वहीं जो लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं या फिर उनके पास वैद्य पास है तो उन्हें जाने की इजाजत होगी।