दतिया। प्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा ग्राम कुम्हेड़ी में पहुंचकर पांच लाख की लागत से बनकर तैयार हुए सामुदायिक भवन एवं 9 लाख 65 हजार की लागत से निर्मित सीसी रोड़ कुल दोनो कार्य 14 लाख 65 हजार की राशि के निर्माण कार्यो का विधिवत लोकार्पण कर ग्राम को सौगात दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व में बिजली कभी-कभी आती थी किन्तु अब मध्यप्रदेश में हमारी सरकार ने भारी परिवर्तन करते हुए आम आदमी की अत्यंत जरूरी आवश्यकताओं को देखते हुए बिजली पानी की पूर्ति की है। हमारी सरकार ने हर गरीब को काम दिया है हर घर में महिलाओं की चिन्ता करते हुए गैस कनेक्शन वितरित किए है। अभी हाल में ही हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों और गरीबों की चिन्ता करते हुए अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है जो कि आगामी आने वाले दिनों में प्रभावी रूप से सामने आयेगी। इस अवसर उन्होंने कहा कि हमनें पुराने वर्ष में दतिया में अनेक विकास कार्य किए है। इसी श्रृखंला को आगे बढ़ाते हुए नववर्ष में भी दतिया को उन्नति करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाना है।
कार्यक्रम के दौरान भिण्ड-दतिया सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने दतिया विधायक और जनसम्पर्क, जल संसाधन मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र द्वारा दतिया जिले को नई-नई सौगात देने पर बहुत-बहुत बधाई दी एवं उन्होंने आषा व्यक्त की आगामी आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार का क्रम चलाते हुए दतिया को बहुत सौगातें मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी विधायक की पूरे देष में काम करने की शैली की प्रशंसा होती है। इसका उदाहरण प्रधानमंत्री द्वारा की गई प्रषंसा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पाठ्य पुरस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक एवं वरिष्ठ पार्षद मुकेश यादव द्वारा भी अपने विचार प्रकट किए गए।