भोपाल । नौ महीने पहले लालघाटी के पास एक शादी के रिसेप्शन के दौरान स्टेज पर दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने वाले रिश्तेदार को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उसे अलग-अलग धाराओं में जुर्माना भी किया है।
मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक डॉ. जयश्री नामदेव की पीजी कर रहे डॉ. रोहित से शादी हो रही थी। आठ मई 2014 को उनकी शादी थी और दुल्हा-दुल्हन जब स्टेज पर लोगों का आशीर्वाद ले रहे थे तभी एक युवक अनुराग उर्फ गगन नामदेव स्टेज पर पहुंच गया। उसने करीब पहुंचकर रिवाल्वर निकाली और जयश्री पर दो फायर कर दिए। इसके बाद वह खुद को गोली मारने लगा तो उसे लोगों ने पक? लिया। जयश्री के गले में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
इस मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही अनुराग जेल में है। आज इस मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा खोसला ने हत्या के आरोप में उम्र कैद, त्या के प्रयास की धारा में पांच साल की सजा और आर्म्स एक्ट में भी पांच साल की सजा सुनाई है।
कोहेफिजा पुलिस ने किया था मामला दर्ज: इस मामले में कोहेफिजा पुलिस मामला दर्ज करते हुए 150 पन्ने के चालान में आरोपी अनुराग के बैकग्राउंड सहित केस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां अदालत के सामने पेश की थीं। मजिस्ट्रेट वर्षा शर्मा के सामने पेश किए चालान में 27 गवाहों के नाम भी शामिल थे।
यह हुआ था घटना वाले दिन: लालघाटी के पास सुंदरवन कोहिनूर मैरिज गार्डन में 8 मई, 2014 को देर रात शादी समारोह में एक युवक ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन डॉ. जयश्री नामदेव को गोली मार दी थी। गंभीर अवस्था में दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। वहीं, आरोपी को भीड़ ने बुरी तरह पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपी के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया था, जिससे उसने दो फायर किए थे।
गौरतलब है कि गांधी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में पदस्थ डॉ. जयश्री नामदेव की इसी कॉलेज से सर्जरी में पीजी कर रहे डॉ. रोहित नामदेव के साथ शादी हो रही थी। स्टेज पर वरमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे थे। तभी, रात लगभग 11.15 बजे अचानक एक युवक ने स्टेज पर पहुंचकर नजदीक से दुल्हन को गोली मार दी थी। दो फायर करने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की थी। लेकिन, लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। घायल जयश्री को तत्काल लालघाटी चौराहा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *