भोपाल ! जयपुर की चिट फंड कंपनी ईव मिरेकल कंपनी के भरत सिंह ठाकुर को मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल .एसटीएफ. ने गिरफतार करने के बाद 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर ले लिया है।
एसटीएफ की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कंपनी पर मध्यप्रदेश के निवेशकों के करोडों रूपए जमा करके भागने का आरोप है। इस कंपनी के लीडर भरत सिंह ठाकुर को एसटीएफ ने गिरफतार करने के बाद यहां की अदालत में पेश किया जहां से उसे 18 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया। आरोपी से निवेशकों से प्राप्त रकम के बारे में पूछताछ की जाएगी।
उन्तालीस वर्षीय आरोपी रतन सिंह ठाकुर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र के लसूडिया गांव निवासी है। ईव मिरेकल कंपनी का मुख्य संचालक शिवराज शर्मा पहले से ही जेल में है।