नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है है। इस बीच सेना ने आज एक बार फिर से घाटी में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के अनुसार सेना ने शोपियां जिले के मुनंद इलाके के में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। श्रीनगर में सेना के पीआरओ ने इस बाबत जानकारी देते हुहए कहा कि अभी तक चार आतंकियों को मारा जा चुका है, अभी भी ऑपरेशन चल रहा है। वहीं जम्मू कश्मीर के अवंतिपोरा के पंपोर के मीज गांव में भी सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है।
सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जानकारी के अनुसार दो आतंकी इलाके में स्थित मस्जिद में छिपे हैं। सेना मस्जिद की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए इस ऑपरेशन को चला रही है। अभी तक यहां तीन आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है। अभी तक सेना को इस ऑपरेशन में किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। भारतीय सेना ने बताया कि इलाके में यह ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। इससे पहले सेना ने शोपियां के तुर्कवंगाम में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था।
सेना ने जिन तीन आतंकियों को ढेर किया उनमे से एक का नाम कामरान जहूर मन्हास है। सेना की ओर से कहा गया है है कि कमांडिंग ऑफिसर 44 आरआर, कर्नल एके सिंह ने फोन कर कामरान से संपर्क करने की कोशिश की थी ताकि वह मुख्यधारा में वापस लौट आए। यही नहीं कर्नल उसके घर भी गए थे और उसके परिवार से बात की थी, लेकिन कामरान ने उनकी बात को अनसुना कर दिया और मुख्यधारा में वापस नहीं लौटा। गलवान घाटी में हिंसा के बाद भारत को मिला सबसे पुराने साथी रूस का साथ, पुतिन ने दिया मजबूत समर्थन