ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के एण्डोरी थाना क्षेत्र के ग्राम खनेता में आज 2 पक्षों में हुई गोलीवारी में एक किसान के गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे पक्ष के एक किसान के गोली लगने से घायल हुआ है। दिनदहाडे हुई हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के लिए भारी पुलिसबल लगाया गया है।
भिण्ड जिले के गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पीएस मेहरा ने बताया कि खनेता गांव निवासी सरपंच राघवेन्द्र सिंह पवैया और पूर्व सरपंच कृष्णपाल सिंह तोमर में काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है। आज भी जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में गोली चल गई जिसमें जिनेन्द्र सिंह तोमर 55 वर्ष के गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरे पक्ष के लालू कुशवाह के गोली लगने से वह घायल हो गया जिले गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिसबल लगाया गया है।
अभी पुलिस ने किसी के भी खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसका अंतिम परीक्षण कराया गया है।