भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान स्पष्ट रूप से बोल चुके हैं कि मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण का एक बड़ा कारण तबलीगी जमात के लोग हैं। उनका यह दावा एक बार फिर प्रमाणित हुआ है। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की तहसील गंजबासौदा में एक 8 साल की मासूम बच्ची कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है। पिछले दिनों यह बच्ची तबलीगी जमात के लोगों की सेवा कर रही थी।
गंजबासौदा की मकबरा मस्जिद के पास रहने वाली 8 साल की बालिका बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिली। यह बालिका भी जमातियों के संपर्क में आई थी। 22 मार्च को दिल्ली से आई 10 महिलाओं की जमात इसी परिवार में रुकी थी। स्वाभाविक रूप से 8 साल की मासूम बच्ची तबलीगी जमात में आई महिलाओं के सबसे ज्यादा संपर्क में थी।
इससे पहले सिरोंज में कोरोना का पहला मरीज मिला था। 3 दिनों के अंदर विदिशा जिले में बुधवार रात को कोरोना पॉजिटिव दूसरा मरीज मिला है। फिलहाल, गंजबासौदा में कफ्र्यू लगा दिया गया। यहां सिर्फ दूध और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी। जमातियों के साथ आईं 5 महिलाएं बारदाना कारोबारी के घर पर ठहरी थीं। 5 अन्य पुरुष जमाती मकबरा मस्जिद में ठहरे थे जो कि इसी इलाके के वार्ड नंबर 16 में स्थित है।