जबलपुर। रेडजोन में शामिल जबलपुर के शहरी क्षेत्र के लिए गाइडलाइन क्लीयर होते ही सुबह से उन क्षेत्रों में दुकानें खुल गर्इं जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं,लेकिन कन्टेनमेंट जोन अब भी कारोबार के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित ही रहेगा। इसके चलते फिलहाल आज सुबह से शहर के ग्रीन जोन में जरूरी दुकान किराना,दवाई आदि खुली रहीं, वहीं सब्जी-फल आदि के ठेलों को छूट रही। कन्टेन्मेंट जोन करमचंद चौक, चांदनी चौक, हनुमानताल आदि पूरी तरह बंद हैं। हालांकि लॉकडाउन का चौथा चरण शुरु होते ही आज सुबह से बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंचे हैं जिन्हे काबू रखने पुलिस-प्रशासन को कवायद करना पड़ी।

अपर कलेक्टर संदीप जीआर के मुताबिक आॅड-ईवन फार्मूले पर जबलपुर में दुकान खोली जा रही हैं, लेकिन कन्टेनमेंट जोन में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी जब तक कि वह क्षेत्र ग्रीन जोन में नहीं आ जाता। दुकानों को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी जिसमें सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क, सैनिटाइजर एवं आवश्यकतानुसार ग्लव्स की अनिवार्यता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *