जबलपुर ! मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक डेंगू पीड़ित मरीज ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी है। मरीज मंडला का रहने वाला था। गढ़ा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जी.पी. चौधरी से बताया है कि मंडला के बम्होरी ग्राम का रहने वाला 25 वर्षीय श्रवण कुमार डेंगू से पीड़ित था। उसे दो दिन पूर्व मंडला से लाकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चौथी मंजिल के वार्ड क्रमांक 19 में उसका उपचार चल रहा था। शनिवार से श्रवण की हालत गंभीर बनी हुई थी।
वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों व उनके परिजनों के मुताबिक रविवार सुबह लगभग छह बजे अचानक श्रवण अपने बिस्तर से उठा और उसने वार्ड की खिड़की से बाहर छलांग लगा दी। चौथी मंजिल से नीचे गिरे उक्त मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में गोपनीयता बनाए रखी। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, मंडला जिले के बम्होरी गांव में फैले डेंगू के प्रकोप से पांच व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी है, इनमें से दो व्यक्ति ने शनिवार को उपचार के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। डेंगू पीड़ित छठे व्यक्ति ने अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।