जबलपुर. शहर में अनलॉक की पहली सुबह हंगामे के साथ शुरू हुई। बड़ा फुहारा, निवाड़गंज में थोक व्यापारी दुकानें खोलने लगे थे कि तभी भारी पुलिस बल ने आकर पूरा बाजार बंद करा दिया, जिसके बाद हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। बता दें कि थोड़ी बंदिशों और थोड़ी रियायतों के साथ किए गए अनलॉक से जिले में असमंजस की स्थिति है।
व्यापारी हंगामा करते हुए सड़क पर उतर आए, उनका कहना था कि बड़ा फुहारा क्षेत्र की थोक दुकानों को खोलने नहीं दिया जा रहा है। हंगामा बढ़ता देख एडीशनल एसपी रोहित काशवानी भारी बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को समझाइश दी कि संक्रमण को देखते हुए भारी भीड़ वाले संभावित क्षेत्रों पर अब भी पाबंदी है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की फिर से बैठक होगी, जिसमें इन बाजारों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। एएसपी के समझाने पर व्यापारी शांत हुए और पुलिस का सहयोग करने की बात कही।
एडीशनल एसपी रोहित काशवानी ने कहा, अनलॉक की व्यवस्था चालू हुई है, जिसके आधार पर शहर को तीन क्षेत्रों में बांटा गया है। पहले जोन में कोतवाली, सराफा, लॉर्डगंज जैसे बड़े बाजारों पर पुरानी व्यवस्था लागू है और उनपर पाबंदी जारी रहेगी। गलियों-कॉलोनियों की छोटी दुकानें खोली जा सकती हैं। इसके अलावा बाजार में सर्विस से संबंधित दुकानें जैसे गाड़ी सर्विंसिंग, पंक्चर, मोबाइल रिपेयरिंग आदि की दुकानें खुली रहेंगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाएंगे।