जबलपुर ।  निगम ने साल खत्म होने से पहले कर वसूली की रफ्तार बढ़ा दी है। अवकाश के दिन कैश काउंटर खोलकर संपत्ति, जल कर वसूला जा रहा है। कर का भुगतान न करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

निगम के राजस्व विभाग के प्रभारी पीएन सनखेरे ने बताया कि करदाताओं को अधिभार में छूट देने के लिए शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर भी नगर निगम मुख्यालय से लेकर सभी संभागीय कार्यालय में कैश काउंटर खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि गुस्र्वार को करदाताओं द्वारा 93 लाख 66 हजार रुपये की कर राशि जमा की गई। इसमें 825 करदाताओं के संपत्तिकर के 51 लाख, जल शुल्क में 360 लोगों से 16 लाख 50 हजार और अन्य सुविधा शुल्क से 25 लाख रुपये निगम खजाने में जमा हुए। जल कर के लंबित मामले अभी भी ज्यादा हैं।

नल कनेक्शन काटा: ऐसे मामलों पर निगम प्रशासन ने सीधे नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को कई वार्ड में जलकर के लंबित मामलों को निराकरण करने निगम की टीम पहुुंची। कई माह से जल कर न देने वालों का नल कनेक्शन काटा गया। इस दौरान ऐसे लंबित मामलों को भी देखा जा रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं की शिकायत रही, लेकिन दूर नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *