खरगोन। एमपी के खरगोन में दांत वाले नवजात को देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं। शुक्रवार को झिरन्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म के बाद ही बच्चे के एक नहीं, कई दांत हैं। नवजात के 32 दांत को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है। मेडिकल ऑफिसर के अनुसार 2000 बच्चों में से एक में बच्चे में ऐसे दांत आ सकते हैं। हालांकि नवजात की बाद में मौत हो गई।

 जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 वर्षीय रूपाली पति संतोष निवासी कौड़ीखाल ने 3 किलो 4 ग्राम के नवजात बच्चे को शुक्रवार की रात जन्म दिया। कोरोना के चलते परिजन दूसरे दिन ही प्रसूता महिला और नवजात बच्चे को घर ले गए। घर ले जाने पर बच्चे के मुंह खोलने पर के मुंह में कई दांत देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए। उसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने नवजात का वीडियो बना लिया। 33 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

नवजात के दांत की सूचना मिलने पर झिरन्या स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक शस्त्रे ने कहा कि ये 2000 न्यू बोर्न नवजात में से एक में तरह की कंडीशन पाई जाती है। ये अनुवांशिक भी होता है और कुछ में सिंड्रोमी होता है, सिंड्रोम चार प्रकार के होते हैं। गौरतलब है कि इलाके में बच्चे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं, वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि उसके पूरे मुंह में दांत है। बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *