उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में सरकारी अस्पताल में नर्स ने एक नवजात की अंगुलियां काट दीं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। दरअसल, सरकारी हॉस्पिटल में जन्मे एक नजवात के दोनों हाथों में 6-6 अंगुलियां थी। नर्स ने नवजात की एक-एक अंगुली काट दी, इसके तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसने दम तोड़ दिया। बच्चे के पिता ने महिला स्वास्थ्य कर्मी (दाई) विद्या देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को बाढ़ करेंखा गांव निवासी लक्ष्मी नाम की महिला को प्रसव पीडा होने पर बिलग्राम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह लक्ष्मी ने पुत्र को जन्म दिया। नवजात के दोनों हाथों में पांच के बजाए छह-छह अंगुलियां थीं। लक्ष्मी के पति रविंद्र ने आरोप लगाया कि महिला स्वास्थ्यकर्मी विद्या देवी ने नवजात की एक-एक अंगुली काट दी। इसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र से प्रसूता और नवजात को डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से बाहर आते ही नवजात ने दम तोड़ दिया।
हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा- बच्चे के पिता रविंद्र की रिपोर्ट पर सीएचसी की दाई विद्या देवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सीएमओ डॉक्टर एसके रावत ने कहा- बच्चे की अंगुलियां काटने के लिए परिजनों की सहमति ली गई थी या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।