दतिया । स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बच्चों को विशेष भोज दिया गया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र हाई स्कूल सिविल लाईन क्रमांक एक में आयोजित मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित हुए। उन्होंने बच्चों के साथ भोजन के पूर्व की प्रार्थना की और विशेष भोज में सम्मिलित हुए। इस दौरान कलेक्टर मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला आदि उपस्थित रहे। भोज के समय प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, विद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनीता शर्मा, डीपीसी अशोक त्रिपाठी के अलावा, राजेश शुक्ला, कमलेश अवस्थी, लक्ष्मन पैंकरा, अखिल गोस्वामी, देशबंधु त्रिपाठी, संजीव विश्वदेव आदि उपस्थित रहे।