दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने पीताम्बरा पीठ द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने रसोईयों से बात की और व्यवस्थाओं के संबंध में प्रबंधक महेश मिश्रा से चर्चा की। उन्होंने स्वयं कूपन लेकर भोजन किया और खाने की क्वालिटी पर संतोष व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि जिले में आम नागरिकों एवं बाहर से आने वाले व्यक्तियों को भोजन देने के लिए पीताम्बरा पीठ के पास दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है। शासन द्वारा जनसहभागिता से चलाई जा हरी योजना में प्रतिदिन 250 से 300 व्यक्ति भोजन ग्रहण कर रहे हैं। जनसंपर्क मंत्री के अलावा जिला प्रभारी मंत्री भी योजना का निरीक्षण कर चुकी हैं।