भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में आज जनसंपर्क विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक विधानसभा स्थित मंत्री कक्ष में सम्पन्न हुई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य विधायक सुंदरलाल तिवारी और अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने विभागीय गतिविधियों से संबंधित सुझाव दिए।
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि प्राप्त सुझावों के क्रियान्वयन के लिए प्राथमिकता पूर्वक कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व में आयोजित समिति की बैठक की कार्यवाही पर भी चर्चा हुई।परामर्शदात्री समिति की बैठक में प्रमुख सचिव जनसंपर्क एस.के.मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क अनुपम राजन के अलावा अपर सचिव एच.एल.चौधरी, अपर संचालक मंगला प्रसाद मिश्रा, अपर संचालक सी.के.सिसोदिया उपस्थित थे। प्रारंभ में प्रमुख सचिव और आयुक्त द्वारा जनसंपर्क मंत्री का स्वागत किया गया।