भोपाल : जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने सह्रदय, सहज, परिश्रमी और प्रत्येक वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री चौहान के कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे होने के मौके पर जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश की प्रगति के लिए असाधारण प्रयास किए हैं। यदि मध्यप्रदेश के नागरिकों से यह पूछा जाए कि उन्होंने पूर्व सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार और उसके मुखिया शिवराज को कैसा पाया है, तो स्वाभाविक ही अधिकांश लोगों का उत्तर होगा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान जैसा परिश्रमी, काबिल, सहृदय और समग्र विकास का दृष्टिकोण रखने वाला मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं हुआ। यही नहीं सरकार को निरंतर कुशलतापूर्वक 11 वर्ष चलाने का अवसर मध्यप्रदेश में पहले किसी मुख्यमंत्री को प्राप्त नहीं हुआ। यह 11 साल सचमुच बेमिसाल हैं ।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि आज मध्यप्रदेश, चाहे कृषि का क्षेत्र हो या अच्छी सड़क, बिजली, सिंचाई और शिक्षा की सुविधा का मामला, आम जनता के लिए निरंतर सुविधाएँ बढ़ाने वाला राज्य सिद्ध हुआ है। राज्य में आम लोगों को नि:शुल्क इलाज, सस्ता खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की बात हो या उन्हें सामाजिक न्याय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की, मध्यप्रदेश ने नए आयाम स्थापित किए हैं।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सर्वधर्म समभाव को ध्यान में रखकर योजनाएँ लागू की गई हैं। आम-जन के जीवन में प्रसन्नता का समावेश हो, इसके लिए आनंद संस्थान और विभाग गठित करने की पहल भी हुई है। मध्यप्रदेश सरकार के निर्णय सुविचारित और व्यापक स्तर पर जनोपयोगी सिद्ध हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *