ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज सरपंच से सीसी रोड वेल्यूएशन के पांच प्रतिशत की रिश्वत मांगने वाले जनपद पंचायत डबरा के उपयंत्री अतुल तिवारी को १२ हजार रूपए की रिश्वत के साथ दबोच लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अमित सिंह ने बताया कि ग्राम चेतु पाडा पंचायत के तहत बनी सीसी रोड का वेल्यूएशन होना था। उक्त रोड दो लाख ५९ हजार रूपए की बनी है इसके वेल्यूएशन के एवज में पांच प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की। सरपंच चेतूपाडा श्रीमती प्रेमाबाई के पति इंदर सिंह रावत ने उक्त मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर आज उउपयंत्री अतुल तिवारी को आज १२ हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड लिया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि आरोपी उपयंत्री के विरूद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।