रतलाम। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि मैं महाराजा नहीं, मैं मामा नहीं, मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ। उन्होंने कहा कि यह जनता तय करेगी कौन टाइगर है, कौन पेपर टाइगर है।
रतलाम के सैलाना में दिवंगत प्रभु दयाल गहलोत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
वे बोले कि शिवराज सिंह जहाँ भी जाएंगे ,वहां कोई न कोई ऐलान , कोई न कोई झूठी घोषणा करेंगे।
वो वापस प्रचार-प्रसार की राजनीति करेंगे , बड़े बड़े ऐलान किए जाएंगे। हम मजदूरों को इतना पैसा दे रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि कैसे प्रवासी मजदूर भटकते रहे , हम सभी ने देखा , किसी को कुछ पैसा मिला क्या ?
आज जनता समझदार है ,सीधी-साधी ,भोली-भाली है।इस बार मध्य प्रदेश की सीधी-सादी जनता इनको हमेशा के लिए घर बैठाएगी।