भोपाल ! बैरसिया के किराना व्यापारी मुकेश माहेश्वरी के बेटे मुकुल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही भाई ने की थी। रविवार को पिकनिक के बहाने वह मुकुल को अपने साथ नजीराबाद के जंगलों में ले गया था। जहां, सेल्फी लेने के बहाने सिर पर उसने अपने छोटे भाई के चेहरे को पास में किया और हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। और उसकी पहचान न हो सके इसके लिए चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार शाम करीब पांच बजे नजीराबाद स्थित मंगलगढ़ के जंगल में 16-17 वर्षीय किशोर की लाश मिली थी। शव काफी हद तक खराब हो चुका था, इसलिए चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा था। उसके शरीर पर टीशर्ट और काली पैंट थी। कपड़े ठीक वैसे ही थे, जैसे घर से निकलते वक्त किराना व्यापारी मुकेश माहेश्वरी के बेटे मुकुल ने पहने थे, जिनके आधार पर शव की पहचान की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि इस मामले की जांच में शुरू से ही मृतक के करीबी पर संदेह था और कुछ साक्ष्यों के मिलने पर पुलिस ने मृतक के बड़े नाबालिग भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की, पहले तो वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि रविवार को अपने भाई के साथ पिकनिक मनाने नजीराबाद के जंगल में गया था। वहां सेल्फी लेने के बाद उसने छोटे भाई के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। लगातार हमले के कारण मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या के बाद उसने पहचान छुपाने के लिए मुकुल के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। देर शाम को घर पहुंचने के बाद परिजनों के साथ मिलकर मुकुल को तलाश करने का नाटक करने लगा।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुकुल सट्टा खेलने का आदी हो गया था। आईपीएल मैच से ही उसको सट्टे की लत लग गई थी। सट्टे की लत की वजह से ही वह घर के सामान चुराने लगा था, जिन्हें बाजार में बेचकर वह सट्टा खेलता था। माता-पिता और घर के बुजुर्गों से भी अभद्रता करता था। ये बात उसे बर्दाश्त नहीं होती थी। लिहाजा उसने अपने भाई की हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम देने के लिए उसने एक दुकान से करीब डेढ़ किलो वजन की हथौड़ी और टॉयलेट साफ करने वाला क्लीनर (तेजाब) खरीदा। इसके बाद में वह पिकनिक के बहाने भाई को लेकर नजीराबाद के जंगल में पहुंचा था।
पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों की फेसबुक प्रोफाइल देखकर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों भाइयों को सेल्फी का बहुत शौक था। दोनों की प्रोफाइल पर शेयर की गई तस्वीरों में से ज्यादातर सेल्फी ही शामिल है। आरोपी की तस्वीरों से उसका अगल रुप साफ नजर आता है, उसकी एक फोटो पर दोस्त ने उसे किलर भी लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *