रीवा ! जिले के महुगंज कस्बे की एक दुकान पर छापे की कार्रवाई करने के लिए पहुंचे वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों पर हमला हो गया। इस हमले में उप आयुक्त सहित आठ लोग घायल हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले की जांच सौपी गई है। सतना सेल वाणिज्यिक कर की टीम शनिवार दोपहर मऊगंज इलाके में शिवा साड़ी सेंटर पर कार्रवाई के लिए पहुंची थीं। इस टीम के दुकान पर पहुंचते ही आसपास के व्यापारी व अन्य लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए और उन्होंने हमला कर दिया। वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जान बचाने के लिए भागे तो लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़कर पीटा। इस हमले में उप आयुक्त सहित सभी आठ लोग घायल हो गए। हमले में घायल टीम के सभी सदस्यों ने पुलिस थाने पहुंच कर हमले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने शिवा साड़ी सेंटर से जुड़े तीन लोगों सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।