मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या के विरोध में आज गुरुवार को पोरसा के बाजार बंद का ऐलान कर दिया, जिसका असर दिखा और बाजार पूरी तरह बंद हैं। इसके पहले हत्या के विरोध में कस्बे के लोगों ने मृतका के शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया। इस बीच कुछ उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर पथराव भी किया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। लोगों में पुलिस के प्रति अभी भी काफी आक्रोश है।
छात्रा की हत्या का मुख्य आरोपी विशाल भार्गव एक शातिर बदमाश है उसके आतंक के कारण कोई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराता। अगर कोई कोशिश भी करे तो पुलिस उसके खिलाफ अपराध दर्ज नहीं करती। विशाल भार्गव के आतंक के कारण कई छात्राओं ने नियमित स्कूल तक जाना बंद कर दिया है। विशाल अपने दोस्तों के साथ दिन भर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों के आसपास घूमकर लडकियों के साथ अश्लील हरकत करता है। लडकियों के जबरन मोबाईल नम्बर लेकर उनको कॉल कर परेशान करता है। पुलिस अगर विशाल के खिलाफ कार्यवाही करती तो शायद छात्रा अंजलि की जान नहीं जाती।
पोरसा के नागरिकों की मांग है छात्रा अंजलि की हत्या के मुख्य आरोपी विशाल भार्गव व उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। शहर के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस गस्त करें। सामाजिक कार्यक्रमों में पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। स्कूल कॉलेज व कोचिंग के आसपास पुलिस गस्त करे। अभी गुण्डों बदमाशों में पुलिस का कतई भय नहीं है।