ग्वालियर। छात्रावासों में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों से छात्रावास अधीक्षक परस्पर संवाद कर समझाइश दें कि शहर की शांति व्यवस्था में सभी छात्र सहयोगी बनें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा ने रविवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक में यह निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा ने कहा कि 10 अप्रैल को संभावित बंद के दृष्टिगत सभी छात्रावासों की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। छात्रावास में अध्ययनरत कोई भी छात्र बिना अधीक्षक की अनुमति के बाहर नहीं जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधीक्षकों को यह भी निर्देशित किया कि छात्रावासों का कोई भी विद्यार्थी सोशल मीडिया एवं वॉट्सएप ग्रुप पर गलत मैसेज न भेजे, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअमन राठौर ने कहा कि छात्रावासों में रहने वाले बच्चों पर अधीक्षक निगरानी रखें। कोई भी बच्चा जुलूस आदि में शामिल न हो। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले तथा शांति व्यवस्था के विपरीत गतिविधियों में संलग्न पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में अपर संचालक उच्च शिक्षा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित शहर के 45 छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित थे। सभी छात्रावासों के अधीक्षकों ने आश्वस्त किया कि छात्रावासों की गतिविधि पर वे स्वयं निगरानी करेंगे और कोई भी छात्र असामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं होगा, यह सुनिश्चित किया जायेगा। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में छात्रावास के विद्यार्थी पूर्ण सहयोग करेंगे।