झाबुआ ! जिले के मेघनगर मांडली हाईस्कूल के संकुल प्राचार्य बाबूसिंह नायक को लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। उसने हाईस्कूल मांडल के चौकीदार कानू मेड़ा का 8 महीने का बकाया वेतन निकालने और नियमित करने के लिए रिश्वत मांगी थी।
कानू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी इंदौर से की। गुरुवार शाम करीब 5 बजे कानू प्राचार्य बाबूसिंह नायक के पास रिश्वत के पैसे लेकर पहुंचा। कार्रवाई लोकायुक्त इंस्पेक्टर विजय चौधरी के नेतृत्व में हुई। चौधरी ने बताया, कार्रवाई मांडली-मदरानी-मेघनगर तिराहे पर नागनवाट फाटे के पास हुई। प्राचार्य ने शिकायकर्ता को पैसे लेकर यहां बुलाया था। मेघनगर ब्लॉक के मांडली हाईस्कूल के चौकीदार कानू मेड़ा से संकुल प्राचार्य ने रिश्वत की मांग की थी। तय स्थान पर प्राचार्य ने चौकीदार को बुलाया। जैसे ही केमिकल लगे नोट बाबूसिंह नायक ने लिए, टीम ने धरदबोचा। आरोपी को मेघनगर थाने पर लाकर कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को मुचलके पर छोड़ दिया गया है। उसने 100 स्र्पए के नोट में रिश्वत ली थी।