ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मालनपुर में पुलिस की पकड में आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। वहीं पुलिस का कहना है युवक को चोरी में पकडकर पूछताछ के लिए गाडी में बैठाकर थाने लेकर आ रहे थे। रास्ते में युवक चलती गाडी से कूद गया। इससे युवक के सिर में चोट लगने पर उसको डायल-100 गाडी से इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित परिजन ने थाने का घेराव कर नेशनल हाइवे-92 पर चक्काजाम कर दिया। भिण्ड पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने मालनपुर थाने के टीआई अशोक गौतम और तीन आरक्षकों उमेश शर्मा, ध्यानेन्द्र सिंह कुशवाह, योगेन्द्र सिंह को निलंबित कर सभी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।
भिण्ड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के जिलेदार का पुरा निवासी इंदल सिंह गुर्जर 24 वर्ष कल अपने भाई जितेंद्र और मौसेरे भाई अन्नू सिंह के साथ कैडबरी फैक्टरी के पास आटा चक्की पर गेहूं पिसाने गया था। यहां मालनपुर थाने के आरक्षक उमेश शर्मा, ध्यानेंद्र और योगेंद्र पहुंचे। इंदल सिंह के भाई जितेन्द्र सिंह का कहना है आरक्षक उमेश शर्मा ने इंदल के निजी अंग पर डंडा मार दिया। इससे इंदल की हालत बिगड गई। हालत बिगडते देखकर आरक्षकों ने फोन कर बोलेरो बुलवाई। बोलेरो में इंदल को ग्वालियर इलाज के लिए ले गए जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजन ने टीआई और तीनों आरक्षकों पर केस दर्ज करने की मांग की। मौके पर पहुंचे भिण्ड पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने टीआई अशोक गौतम, तीनों आरक्षकों को निलंबित करने के मौखिक आदेश दिए।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह का कहना है कैडबरी फैक्टरी के पास एक्टिवा के साथ 5 लोग खडे थे। सूचना मिलने पर बाइक से आरक्षक उमेश शर्मा, ध्यानेंद्र और योगेंद्र पहुंचे थे। दरअसल इन्हें सूचना मिली थी कि यहां 10 हजार का इनामी चोर लखना गुर्जर खडा है। पुलिस जवानों को देखकर बाकी लोग भाग गए। जवानों ने इंदल को पकड लिया। उसके पास कोई परिचय पत्र नहीं था। जवानों ने फोन कर बोलेरो बुलवाई। इंदल को बोलेरो की बीच वाली सीट पर बैठाकर थाने के लिए रवाना हुए। एक आरक्षक स्कूटी लेकर आ रहा था। इसी दौरान इंदल चलती गाडी से कूद गया। इससे उसके सिर में चोट लगी। इंदल को डायल 100 की गाडी से इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक का कहना है टीआई तो मौके पर गए ही नहीं थे। मामले में जांच की जाएगी।