चीन ने 24 प्रकार की कबाड़ के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो एक जनवरी से प्रभावी होगा.
पर्यावरण से जुड़ा संगठन ग्रीनपीस ने शुक्रवार को कहा कि चीन की ओर से लगाया गया यह प्रतिबंध उन देशों के लिए सावधान का संकेत है, जो कबाड़ का निर्यात करता है.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, चीन ने इस कदम की घोषणा जुलाई में ही की थी प्रतिबंध लागू होने के बाद अब चीन में 24 प्रकार की कबाड़ के प्रवेश पर रोक लग जाएगी.
ग्रीनपीस के मुताबिक, इस प्रतिबंध से दुनियाभर में एक प्रकार की चेतावनी जाएगी कि कम रद्दी पैदा करने के तरीकों की तलाश की जाए और चीन की तरह देश में ही उसका समुचित उपचार किया हो पाए.
ग्रीनपीस के आंकड़ों के मुताबिक 1980 से चीन दुनिया का सबसे बड़ा कबाड़ आयातक रहा है. 2012 में पूरी दुनिया की 56 फीसदी रद्दी का इस्तेमाल चीन में हुआ था.