बीजिंगः चीन के उत्तर पूर्वी शहर हार्बिन में शनिवार सुबह एक होटल में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय अग्नि विभाग के एक सूत्र ने बताया कि यह भयंकर आग शनिवार को शहर के सांगबेई जिले के हॉट स्प्रिंग होटल में लगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं। राज्य टेलीविजन के मुताबिक, होटल के चौथे मंजिल की आग को सुबह 7:50 बजे तक अग्नि विभाग के कर्मचारियों ने बुझा दिया था। वहीं, सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने होटल, शॉपिंग मॉल और अपार्टमेंट इमारतों में भयंकर आग से बचने के लिए अग्नि सुरक्षा में सुधार करने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद देश में आग से होने वाले हादसे बड़ी संख्या में हो रहे हैं।
पिछले साल नवंबर में बीजिंग अपार्टमेंट इमारत में गलत वायरिंग (तार) के चलते आग लग गई थी, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई थी। 2010 में शंघाई अपार्टमेंट टावर में लगी आग में कम से कम 58 लोग मारे गए थे।