बीजिंग चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में स्थित इंडस्ट्रियल पार्क में जोरदार धमाके से एक बड़ा हादसा हो गया। इस धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह विस्फोट कल शाम (गुरुवार) 6.30 बजे सिचुआन प्रांत में स्थित औद्योगिक पार्क हुआ। जहां यिबिन हेंग्डा टेक्नोलॉजी (रासायनिक संयंत्र) में अचनाक हुए विस्फोट से 19 लोगों की जान चली गई।
स्थानीय न्यूज चैनल ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में और जानकारी सामने नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
पिछले कुछ समय में चीन में फैक्ट्री और उद्योग में काम करने की सुरक्षा लेकर कई कदम उठाए गए हैं। हालांकि कहा जाता है कि चीन में इंडस्ट्रियल इलाके में धमाका आम बात है, कई बार सुरक्षा मानकों की अनदेखी यहां लोगों को भारी पड़ती है, जिसमे कई लोगों की जान चली जाती है।