नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ इस शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई है. देशभर में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म को चीन में भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. सलमान खान की इस फिल्म में करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म की कहानी हर्षाली मल्होत्रा के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म ने चीन में पहले दिन लगभग 14 करोड़ का कारोबार किया था, जिसके बाद अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन $2.86 मिलियन की कमाई की है और इस तरह फिल्म ने 2 दिन में कुल 33.38 करोड़ की कमाई कर ली है. गोरतबल है कि आमिर खान के बाद सलमान खान ऐसे दूसरे एक्टर हैं जिन्होंने चीन में अपनी फिल्म को रिलीज किया है. इससे पहले चीन में आमिर खान की फिल्म ‘3 ईडियट्स’, ‘पीके’, ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हुई हैं और उनकी सभी फिल्में चीन में सुपरहिट रही हैं.

सलमान खान की इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में हर्षाली एक ऐसी लड़की की भूमिका में है जो बोल नहीं सकती और अपने परिवार से बिछड़ जाती है. इसके बाद सलमान, इस बच्ची को वापस उसके घर पहुंचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. यहां उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और भारत में यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने देशभर में काफी अच्छी कमाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *