पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें बुधवार सुबह सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. उन्हें जेट फ्लाइट से दिल्ली लाया जा रहा है. उनके दोपहर एक बजे तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. दोपहर दो बजे के बाद उन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई उनकी कस्टडी की मांग कर रही है.
जानकारी के मुताबिक कार्ति को बुधवार सुबह आठ बजे गिरफ्तार किया गया. कार्ति चिदंबरम के वकीलों ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. कार्ति लंदन से भारत लौट रहे थे, सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कार्ति को इमिग्रेशन काउंटर पर रोका गया था. इमिग्रेशन को उनके मूवमेंट की जानकारी थी. यहां से उन्हें लाउंज में ले जाया गया और वहीं उनकी गिरफ्तारी हुई.
अभी कार्ति की गिरफ्तारी पर उनके पिता ची. चिदंबरम की ओर से कोई बयान नहीं आया है. चिदंबरम इस समय लंदन में हैं. कार्ति भी वहीं से लौट रहे थे.