भोपाल    निजि चिकित्सक और निजि चिकित्सालय चाहें तो इलाज सस्ता हो सकता है। अभी सबसे बड़ी परेशानी हमारे देश और प्रदेश में महंगा इलाज है। एक ही इलाज का खर्च अलग-अलग अस्पतालों में अलग-अलग होता है। उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने यह बात कही। वे डॉ. पंकज मनोरिया द्वारा लिखित पुस्तक दिल दा मामला के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. पंकज द्वारा जो पुस्तक लिखि गई है, वह हिंदी में है, यह अच्छी बात है, इससे गांवों तक के लोग इस पुस्तक को पढ़ सकेंगे और हृदय रोग की बारीकियों और इससे बचने के सरल उपाय जान सकेंगे।
इस मौके पर डॉ. पीसी मनोरिया, डॉ. मनोज माधुर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. पीसी मनोरिया ने कहा कि आज के दौर में सबसे अधिक मौतें मधुमेह और हृदय रोग से हो रही हैं। इनकी रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी है। डॉ.पंकज मनोरिया ने कहा कि हृदय रोग वर्तमान दौर की बदली लाइफ स्टाइल का नतीजा है। आज के दौर में लोगों का खान-पान और रहन-सहन बदल गया है, जिससे हृदय रोग सहित अन्य बीमारियां लोगों को हो रही हैं। इनसे बचने के लिए नियमित व्यायामं और संतुलित खानपान की जरूरत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *