शिवपुरी । लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आज एक रोजगार सहायक राजेश धाकड को पीएमआरवाय के कुटीर आवास की किश्त निकालने के लिए चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया है। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अमित सिंह ने बताया कि कोलारस शिवपुरी के रोजगार सहायक (पंचायत सचिव ) राजेश धाकड ने वीरसिंह यादव से पांच हजार रूपए की मांग की थी। पीएमआरवाय के कुटीर आवास के लिए राजेश एक हजार रूपए की रिश्वत ले चुका था। दोपहर में आज जैसे ही उसने अपने घर के बाहर चार हजार रूपए रिश्वत के लिए वैसे ही पास खडी लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।