ग्वालियर। भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम गहेली में चाचा ने अपनी 5 साल की भतीजी को ही हवस का शिकार बना लिया। खून से लथपथ मासूम बालिका मिलने पर सारा मामला उजागर हुआ और आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरतार कर लिया है।
ग्राम गहेली निवासी एक 5 वर्षीय मासूम बालिका को उसका ही रियल चाचा रात्रि में उसे गोद में उठाकर घर के पिछवाडे ले गया और उसके साथ कुकर्म कर उसे खून से लथपथ वही पडा छोडकर भाग गया। बच्ची के रोने की आवाज आने पर उसकी मॉं उसे देखने घर के पीछे पडी देखकर घबरा गईं। मासूम बालिका ने अपने चाचा की करतूत अपनी मॉं को बताई। बालिका के पिता ने अमायन थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने बताया कि बालिका के साथ कुकर्म करने वाले चाचा को गिरतार कर लिया है। पकडा गया आरोपी चाचा शादीशुदा होकर दो बच्चों का पिता है।