सूरत। भारत और चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पूरे देश में रोष है। इस बीच गुरुवार को सूरत में चाइनीज़ प्रोडक्ट के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे। उन्होंने देश में बिक रहे चाइनीज सामानों का जमकर विरोध किया। इसके अलावा चाइना के उत्पादों की होली जलाई। इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने चाइनीज मोबाइल, घड़ी और टेबलेट को भी आग के हवाले किया। इस दौरान जमकर भारत माता की जय के नारे लगे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से चीन के साथ व्यापारिक संबध बंद करने का अनुरोध किया। साथ ही देशवासियों से चाइनीज प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल न करने की अपील की। वीर गति को प्राप्त हुए शहीद जवानों के लिए मौन होकर सादर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।गौरतलब है कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार की रात लद्दाख की गलवान वैली में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें एक कमांडिंग ऑफिसर समेत देश के 20 जवान शहीद हुए थे। इनमें सबसे अधिक 13 जवान बिहार की दो अलग-अलग रेजिमेंट के शामिल हैं। बाकी अन्य रेजिमेंट से थे। इस मामले के बाद देश भर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों में काफी गुस्सा है। वे चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं।
जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव चीन की कंपनियों का बहिष्कार करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं। गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में वे अपने समर्थकों के साथ चीनी प्रोडक्टर के बहिष्कार का नारा बुलंद करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान पप्पू यादव ने एक चीनी मोबाइल कंपनी के विज्ञापन पर कालिख भी पोत दी।