NDIbwhilt> Jl fUboatrhgtü fuU mt: ;ilt; du˜ur˜gtu>
मुरैना। जलीय जीव की तस्करी हो या फिर या वन कर्मचारियों पर हमला कर ट्रैक्टर आदि छोड़कर माफिया के भाग जाने के मामले, सभी परिस्थितियों में अब रेत व जलीय तस्करों की खैर नहीं है। क्योंकि वन विभाग के पास बीएसएफ टेकनपुर का चतुर और फुर्तीला सिपाही गेलेलियो आ गया है। गेलेलियो इंसान नहीं, बल्कि ट्रेंड कुत्ता है। गेलेलियो अब हमेशा वन विभाग के पास ही रहेगा और अपना काम करेगा।

बीएसएफ में सिपाही रैंक का कुत्ता

अधिकारियों के मुताबिक गेलेलियो बीएसएफ में सिपाही रैंक का कुत्ता था। जिसकी उम्र करीब डेढ़ साल है। गेलेलियों को बीएसएफ की टेकनपुर छावनी में पिछले 9 महीने से ट्रेंड किया जा रहा था। गेलेलियों को हैंडल करने के लिए बीएसएफ ने वन आरक्षक मान सिंह और एक वन चौकीदार को भी ट्रेंड किया है। अब गेलेलियो का उपयोग वन विभाग अपने हिसाब से कर सकेगा।

प्रदेशभर के अभयारण्यों को दिए गए हैं डॉग

अधिकारियों के मुताबिक चंबल अभयारण्य ही नहीं बल्कि प्रदेश भर के जितने भी अभयारण्य है, उन सभी में ये डॉग्ा दिए गए हैं। ये डॉग बीएसएफ ने ट्रेंड किए हैं। अब तक वन विभाग में इन कुत्तों का उपयोग टाइगर स्ट्राइक फोर्स की इकाइयों द्वारा ही किया जाता था। पहली बार ऐसा होगा कि इन कुत्तों को नेशनल पार्क और अभयारण्य प्रबंधन प्रयोग करेंगे। सामान्य वन में होेने वाले वन अपराधों में भी ये डॉग काम आएंगे।

इनका कहना है

गेलेलियो डेढ़ साल का है। बेल्जियन शेफर्ड प्रजाति का बेहद चालाक डॉग है, जो अपराधी को कहीं से भी ढूंढ ला सकता है। हमरे एक जवान को इसे हैंडल करने की ट्रेनिंग बीएसएफ ने दी है। ये डॉग बीएसएफ का ही है। राज्य स्तर से यह डॉग हमें प्रदान किया गया है।

डॉ. एए अंसारी, डीएफओ मुरैना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *