ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के खडीत गांव में ग्रामीणों के घेराव से जब्त चंबल की रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को कार सवार कट्टा अडाकर लूट ले गए। ग्रामीणों ने घेराव कर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका था। इसकी सूचना पुलिस और चंबल सेंक्चुरी के अधिकारियों को दी गई। अटेर पुलिस ने मुआयना किया। दोपहर बाद सेंक्चुरी की टीम पहुंची। पुलिस और सेंक्चुरी की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जाती, इससे पहले कार सवार फिल्मी अंदाज में आए। ड्राइवर को नीचे उतारकर कट्टा अडाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर ले गए। पूरी वारदात अटेर थाने के टीआई संजय एक्का और सेंक्चुरी के डिप्टी रेंजर देवेंद्र भदौरिया के सामने हुई। दोनों के पास अत्याधुनिक हथियार थे, लेकिन देशी कट्टे के सामने सरकारी हथियार बौने साबित हुए। पुलिस ने देर रात पांच लोगों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। चंबल, कुंवारी, सिन्ध व बेसली नदी के रेत निकालने का काम बडे पैमाने पर किया जा रहा है। अबैध रुप से रेत खनन होने की जानकारी शासन, प्रशासन, राजनेताओं को है। लेकिन आर्थिक लाभ के चलते इस पर रोक लगा पाना संभव नहीं है। कहने को कोई कुछ भी कहता रहे कि रेत का अबैध खनन नहीं करने दिया जाएगा, लेकिन रोक कोई नहीं सकता। लाखों रुपए का आर्थिक लाभ न अधिकारी छोडना चाहते है और न रेत माफिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चंबल नदी से रेत भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली गोरमी रोड के लिए रवाना हुई। खडीत गांव में ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। दबंग ट्रैक्टर-ट्रॉली रामसेवक राजौरिया के घर के सामने खेत में छोडकर भाग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अटेर पुलिस को दी। पुलिस और सेंक्चुरी के आला अफसरों के वाट्सएप पर मैसेज पहुंचा, जिसमें लिखा था चंबल नदी से अटेर पुलिस के संरक्षण में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से अवैध उत्खनन कर लाखों रुपए वसूली की जा रही है और घडियाल योजना को, जो शासन की मंशा है पलीता लगाया जा रहा है। खडीत गोरमी रोड पर ग्राम वासियों ने एक ट्रैक्टर जो रामसेवक राजौरिया के दरवाजे पर चंबल नदी का रेत भरा हुआ ट्रैक्टर पकडा है। पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही। इस मैसेज के बाद चंबल के रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस जब्त नहीं कर पाई। बल्कि पुलिस की आंखों के सामने से कट्टा अडाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को लूट लिया जाता है। इससे पुलिस और सेंक्चुरी के अधिकारियों पर सवाल खडे हो रहे हैं।
अटेर थाने में फरियादी मोनू शर्मा निवासी रैपुरा की शिकायत पर एफआईआर की गई है। एफआईआर के मुताबिक थाने लाए जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली मोनू शर्मा चला रहे थे। टीआई संजय एक्का और डिप्टी रेंजर देवेंद्र भदौरिया गाडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे थे। मोनू कल खडीत गांव में मामा रामसेवक राजौरिया के घर आया था। मामा सुनील शर्मा और बलवीर शर्मा के साथ मिलकर चंबल के रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकडा। शाम को जब यह ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने ले जाया जाने लगा तो रास्ते में सुरेश पुरोहित के खेत के पास संतोष पचौरी, देवू तीन अज्ञात युवकों के साथ नीले रंग की चार पहिया गाडी से आए। कट्टा अडाकर मोनू को नीचे उतार दिया। देवू और संतोष पचौरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर बीहडी रास्ते में भाग गए। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन बीहड में रास्ता संकरा होने से पकड नहीं पाए।
भिण्ड जिले के अटेर थाना प्रभारी संजय एक्का ने आज यहां बताया कि भिण्ड पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी खडीत में चंबल के रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली है। सेंक्चुरी की टीम को सूचना दी। मैं खुद और सेंक्चुरी के अधिकारी ट्रैक्टर के पीछे गाडी में चल रहे थे। नीले रंग की गाडी आई। उससे आरोपियों ने उतरकर ड्राइवर पर कट्टा अडाया और ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ले गए। हमने पीछा किया, लेकिन पकड नहीं पाए। बारदात को अंजाम देने वाले संतोष पचौरी, देवू व 3 अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला देर रात्रि को दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *