ग्वालियर । केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद प्रेरणादायी व्यक्तित्व हैं जिनके जीवन चरित्र को पढ़कर युवा अपने जीवन की दिशा तय कर सकते है। उन्होंने कहा कि देश के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले बलिदानियों को पूरा राष्ट्र नमन करता है। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरूवार को बारादरी मुरार चौराहे पर नगर निगम द्वारा स्थापित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा अनावरण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने की।
इस मौके पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह, पूर्व सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन, महापौर परिषद के सदस्य धर्मेन्द्र राणा, सतीश बोहरे, क्षेत्रीय पार्षद बृजेश गुप्ता, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में राजा महाराजा और सुल्तानों की अनेक स्थानों पर प्रतिमायें लगाई गई है लेकिन उनके जन्मदिन और पुण्यतिथि पर कोई पुष्पांजलि नहीं होती, जबकि अमर शहीदों के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर पूरा राष्ट्र उनकी प्रतिमा के सामने नतमस्तक होता है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में जिन यौद्धाओं ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई उनको याद करना और उनके बलिदान को सामने रखकर देश हित में कार्य करने की हम सबकी महती जिम्मेदारी है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा बारादरी चौराहे पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित की है इस प्रतिमा के माध्यम से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और समाज और देश के लिये कार्य करने का जज्बा पैदा होगा।
प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के लग जाने से बारादरी चौराहे का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इस प्रतिमा से हम सब को समाज और राष्ट्र के विकास के लिये कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। श्रीमती माया सिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर में विकास के अनेक कार्य किये जा रहे है। शहर की उन्नति के लिये स्मार्ट शहर परियोजना, अमृत परियोजना के साथ ही केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन में समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है।
कार्यक्रम में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये नगर निगम द्वारा तेजी से कार्य किये जा रहे है। ग्वालियर में अमृत परियोजना के तहत सभी को पानी की उपलब्धता और सीवर लाईन की सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने हेतु भी नगर निगम द्वारा आवासों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के लिये हम वचनबद्ध है, विकास कार्यों में सभी का सहयोग भी अपेक्षित है। मुरार क्षेत्र में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस प्रतिमा से प्रेरणा लेकर हम सब अपने शहर और देश के विकास में भागीदार बनेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय पार्षद बृजेश गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों ने प्रतिमा स्थल पर रिमोट कन्ट्रोल के माध्यम से प्रतिमा का अनावरण किया।