भोपाल। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोंडवा इलाके में एक नाबालिग लडकी के साथ परिजनों ने सरेआम मारपीट की और बाल काट दिए। परिजन को आशंका थी कि लडकी किसी के साथ भाग सकती है। गांव वालों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया। पुलिस ने पीडिता के बयान लिए और 4 आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

घटना 25 फरवरी को ग्राम डाबडी होली फलिया की है। पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय नाबालिग घटना के दिन आलीराजपुर गई थी। लडकी के जाने से पहले उसके पिता भी आलीराजपुर किसी काम से गए थे। बालिका के हाथ में बैग था और वह बस स्टैंड पर खडी थी। उसके पिता ने बालिका को देख लिया और गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ उसे वहां से अपने गांव लेकर आ गए। यहां उसके भाई, काका और अन्य लोगों ने लडके के साथ भागकर जाने की आशंका में बालिका के साथ गांव के चौराहे पर मारपीट की। इतना ही नहीं, बालिका के बाल काटकर उससे कहा कि अब भाग के दिखा… कौन तुझे भगाकर ले जाता है।

घटना का गांव वालों ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। 27 फरवरी को पुलिस ने वीडियो के आधार पर नाबालिग के बयान लिए, जिसमें फरियादी ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। बयानों के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपी जबरिया (28) भाई, नकला (35) काका, गांव का घोहरिया (25) व खलु (35) सभी नि. डाबडी होली फलिया के खिलाफ धारा पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।

सेंढवा के टीआई शेर सिंह बघेल ने बताया कि घटना के बाद वीडियो वायरल हुआ था। जैसे ही हमारे सामने वीडियो आया। हमने इस पर तत्काल एक्शन लेकर गांव का पता लगाया। नाबालिग के बयान लेकर 4 आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *