गुनाउत्तर प्रदेश के उन्नाव और रायबरेली के मजदूरों से भरा एक कंटेनर मध्य प्रदेश के गुना जिले में नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। इस रोड एक्सीडेंट में 8 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा घायल है। छोटे से कंटेनर में 80 मजदूर भरे हुए थे। यह सभी मजदूर महाराष्ट्र में थे और लॉक डाउन के कारण वापस घर जा रहे थे। राजस्थान कि बस (जो ग्वालियर से वापस आ रही थी) ने रॉन्ग साइड चलते हुए कंटेनर में सीधी टक्कर मारी।


हादसा तड़के दो बजे के आसपास गुना बायपास पर हनुमान टेकरी पर हुआ जहां महाराष्ट्र से आ रहे मजदूरों से भरा एक छोटा कंटेनर सामने से आ रही बस से टकरा गया। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गयी और पचास लोग घायल हो गये। इस कंटेनर में हादसे के वक्त अस्सी से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का इलाज गुना के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे में गंभीर तौर पर घायलों को गुना से ग्वालियर भेजा जा रहा है। 

ये सारे मजदूर वर्ग के लोग थे जो अपने परिजनों को छोटे से कंटेनर में बैठाकर उन्नाव और रायबरेली ले जा रहे थे। ये हादसा उस वक्त हुआ जब ग्वालियर से खाली आ रही बस रॉन्ग साइड आ गयी और सामने से तेज गति से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। पुलिस ने बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुना के कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि गलती बस ड्राइवर की है जो गलत दिशा में बस को लेकर आ गया। ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

दोनों गाडियों के ड्राइवर भी इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हैं। कंटेनर से टकराने वाली बस राजस्थान नंबर की है ओर ग्वालियर से खाली आ रही थी। उधर मरने वाले उन्नाव जिले और रायबरेली जिले के हैं जो काफी समय से महाराष्ट्र के मुंबई में काम काज कर रहे थे। मगर लॉकडाउन में रोजगार गंवाने के बाद अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *